कांग्रेस का ऐलान इस दिन करेंगे कमिश्नरी का घेराव
कांग्रेस के 21 अक्टूबर को कमिश्नरी के घेराव को लेकर के जोरदार तैयार चल रही है इसी संदर्भ आज लालकुआं के होटल जगदीश में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कार्यक्रम में हजारों की भीड़ पहुंचने का दावा किया नगर के जगदीश होटल में आयोजित बैठक में लालकुआं बिंदुखत्ता तथा हल्दूचौड़ क्षेत्र के कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कार्यकर्ताओं से तैयारी के सिलसिले में फीडबैक लिया और इस बात पर जोर दिया गया कि अधिक से अधिक लोग 21 अक्टूबर को कमिश्नरी का प्रस्तावित घेराव में पहुंचे राहुल छिमवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन राज्य में बढ़ रही अराजकता महंगाई भ्रष्टाचार महिला हिंसा के खिलाफ है इस अवसर पर नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे पुष्कर सिंह दानू हेमवती नंदन दुर्गापाल एडवोकेट बालम सिंह बिष्ट पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा रवी शंकर तिवारी कैलाश दुम्का दया किशन कबड्वाल उमेश कबड़वाल दया किशन बमेटा योगेश उपाध्याय दीपक बतरा कुंदन सिंह मेहता खीमानंद दुमका प्रदीप सिंह बथ्याल गुरदयाल मेहरा पूजा देवी माया देवी राधा दानू कमलेश यादव अमित बोरा विजय सामंत इंदर सिंह पनेरी ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी खुशाल मेहता राकेश कुमार माजिद अली रूप सिंह जीना विनय रजवार हेमंत पांडे समेत अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे