व्यापारी नेताओं पर लगे अवैध वसूली के आरोपों का पलटवार

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ में देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों पर पटाखा दुकान लगवाने के नाम पर तथाकथित रूप से लग रहे अवैध वसूली के आरोपों का देवभूमि व्यापार मंडल ने पलटवार किया है बाकायदा देव भूमि व्यापार मंडल ने हल्दूचौड़ के व्यापारियों के लिखे गए उस पत्र का भी हवाला दिया है जिस पर उन्होंने देवभूमि व्यापार मंडल की पहल का स्वागत किया है और कहा है कि स्थानीय व्यापारियों की रोजगार की दृष्टि से पूर्व की भांति गन्ना केंद्र स्थल के समीप ही पटाखे की दुकान लगाई जाए

हल्दूचौड़ के कुछ व्यापारियों का कहना है कि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल पर लगाए जा रहे अवैध वसूली के आरोप वेबुनियाद है तथा यह प्रशासन को एवं पुलिस को गुमराह करने वाले भी है

इधर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने बताया कि उन्हें हल्दूचौड़ के व्यापारियों का पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें व्यापारियों ने अपना नाम व हस्ताक्षर कर इस बात को प्रमाणित किया है कि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं हो रही है और उनके द्वारा आतिशबाजी व अन्य दीपावली से संबंधित सामान की दुकान लगवाने का स्वागत किया गया है व्यापारियों ने यह भी अवगत कराया है कि देवभूमि व्यापार मंडल द्वारा टेंट कुर्सी लाइट जनरेटर पानी का टैंकर इत्यादि सुविधाओं के एवज में 5100 लिए जा रहे हैं जो न्याय संगत है संस्थापक अध्यक्ष को पत्र भेजने वालों में मुख्य रूप से मनीष दुम्का जुगल राणा गिरीश भट्ट संजू गोस्वामी उमेश पवार राहुल पाठक आशीष जोशी अंशु दानू मोहित उप्रेती के नाम शामिल है

Advertisement