श्री शिव महापुराण में उमड़े श्रद्धालु

अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में चल रहे शिव महापुराण को आज हवन अनुष्ठान विशाल भंडारे के बाद विश्राम दिया गया इस अवसर पर महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए सभी के मंगल मय जीवन की सदा शिव भोलेनाथ से प्रार्थना की गई 11 जुलाई से चल रहे शिव महापुराण के विश्राम दिवस पर आज कथावाचक शशांक जी द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंगों की महिमा नर नारायण प्रसंग एवं जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित किए गए चार धाम की महिमा का बहुत ही सुंदर बखान किया गया उन्होंने विश्राम दिवस पर शिव महापुराण की

कथा श्रवण के जीवन में पढ़ने वाले चमत्कारी प्रभाव का भी वर्णन किया महामंडलेश्वर स्वामी जी महाराज ने कहा कि शिव महापुराण की कथा से समस्त प्रकार के विकार एवं विषय दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को सदा शिव भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है उन्होंने कहा कि वैसे तो शिव महापुराण का श्रवण करना कभी भी किसी भी काल में अत्यंत शुभ होता है लेकिन सावन के महीने में इसका विशेष लाभ माना जाता है इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे शिव महापुराण के विश्राम दिवस पर हवन अनुष्ठान एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया उल्लेखनीय की अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर उत्तर भारत का प्रमुख धर्म स्थल है जहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है यहां अष्टधातु की महालक्ष्मी की मूर्ति अत्यंत सुखद शांति प्रदान करती है मंदिर परिसर में ही ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर बालकृष्ण यति जी महाराज जी की मूर्ति स्थापित है भक्त लोग सदगुरुदेव की चरण पादुका छूकर अपना अभीष्ट प्राप्त करते हैं
