जिला प्रशासन ने जारी की एसओपी तिपहिया वाहन स्वामियों/चालकों में हड़कंप

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी से जसवीर उत्तराखंडी की रिपोर्ट

जिला प्रशासन नैनीताल के फरमान के बाद तिपहिया वाहन चालकों/ स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है ऐसा इसलिए कि अब आवश्यक कागजों एवं बगैर आईडी प्रूफ के रोड पर ऑटो अथवा विक्रम चलाना संभव नहीं हो सकेगा बताया जाता है कि अधिकांश तिपहिया वाहन आधे अधूरे कागज एवं सत्यापन की कसौटी पर खरे उतरे बिना सरपट दौड़ रहे हैं फिलहाल जिला प्रशासन ने 7 अक्टूबर से एम बी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में सत्यापन शिविर लगाकर दूध का दूध पानी का पानी करने का निर्णय लिया है संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी डिविजन द्वारा ऑटो अथवा टेंपो ई-रिक्शा के अध्यक्ष एवं सचिव को जारी सूचना के तहत जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा 18 सितंबर को जारी पत्र के संदर्भ में अवगत कराया गया है जिसमें बताया गया कि जिलाधिकारी के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को भय मुक्त वातावरण प्रदान किए जाने के लिए बालिकाओं से विस्तृत संवाद एवं कार्यशाला तथा जागरूकता अभियान चलाया गया था विभागीय टीमों द्वारा विभिन्न विद्यालय में किए गए संवाद एवं जागरूकता के दौरान बालिकाओं द्वारा अवगत कराए गए बिंदुओं के क्रम में ऑटो तथा थ्री व्हीलर प्रकार के वाहनों के संचालन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा एस ओ पी जारी की है जिसके तहत ऑटो अथवा तिपहिया वाहन स्वामियों/ वाहन चालकों एवं वाहन के सत्यापन हेतु समिति गठित की गई है उक्त गठित समिति की बैठक 24 सितंबर को नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के सभागार में आहूत की गई थी जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श कर 7 अक्टूबर से टेंपो ऑटो तथा ई रिक्शा चालकों के सत्यापन किए जाने की संस्तुति प्रदान की गई थी इसके संदर्भ में नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत आने वाले ऑटो टेंपो की संख्या जो 75 है इनके सत्यापन की तिथि 7 अक्टूबर को तय की गई है इसके अलावा 8 अक्टूबर को भी नगर पालिका अंतर्गत आने वाले ऑटो वाहनों के सत्यापन की डेट फिक्स की गई है जबकि कालाढूंगी चौराहा से लामाचौड़ मुखानी चौराहा से पॉल कॉलेज और काठगोदाम रेलवे स्टेशन से गोलापर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन मार्ग पर चलने वाले वाहनों के लिए 9 अक्टूबर की तिथि तय की गई है इसी तरह से कब्रिस्तान गेट हल्द्वानी से गोलापार दानीबंगर मार्ग पर चलने वाले तिपहिया वाहनों के लिए 10 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है सात एवं 8 अक्टूबर को नगर पालिका केंद्र से 16 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत पढ़ने वाले मार्ग पर संचालित तिपहिया वाहनों का सत्यापन भी किया जाएगा आरटीओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी नगर पालिका केंद्र से 16 किलोमीटर के अंतर्गत पड़ने वाले मार्ग पर वैध परमिटों कुल संख्या 144 है इसी तरह से कालाढूंगी चौराहा से लामाचौड़ तक परमिटों की संख्या 11 है कुसुमखेड़ा चौराहा से लामा कर तक 909 मुखानी चौराहा से पाल कॉलेज तक 38 नवीन मंडी हल्द्वानी से लाल कुआं तक 714 सरगम सिनेमा हल्द्वानी से बेल बाबा मंदिर तक 318 काठगोदाम रेलवे स्टेशन से गोलापार हल्द्वानी रेलवे स्टेशन तक 06 कब्रिस्तान हल्द्वानी से गोलापार दानीबंगर तक 104, मुखानी चौराहा से पनचक्की हाइडिल गेट काठगोदाम तक 74 लालडांठ से काठगोदाम तक 18 हल्द्वानी से किच्छा तक 87 पीपुल्स कॉलेज हल्द्वानी से रुद्रपुर तक तीन वैध परमिट जारी किए गए हैं इन सभी की कुल संख्या 2426 है और पूर्व में कुल वैध परमिटों की संख्या 3305 थी जिसमें से 879 परमिट समाप्त कर दिए गए थे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विपिन कुमार सिंह के हवाले से बताया गया है कि वाहन स्वामी अथवा चालक पहचान के रूप में अर्थात सत्यापन के लिए न्यूनतम दो आईडी प्रूफ एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो नियत तिथि पर जमा करेंगे निर्धारित तिथियों पर संबंधित वाहन स्वामी एवं चालकों को सत्यापन के दृष्टिगत वाहन के संपूर्ण वैध प्रपत्रों को वाहन के साथ एम बी इंटर कॉलेज हल्द्वानी के मैदान में उपस्थित होने को कहा गया है इधर जिला प्रशासन के इस फरमान से संबंधित वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है बताया जाता है कि अधिकांश वाहन राम भरोसे चल रहे हैं किसी के कागजात पूरे नहीं है तो किसी का आईडी प्रूफ नहीं है कुल मिलाकर 7 अक्टूबर से चलने वाले सत्यापन महा अभियान में नियम कायदों को ताक पर रखकर सरपट दौड़ रहे वाहनों के स्वामियों पर गाज गिरना तय है

Advertisement