हाथियों की आबादी क्षेत्र में आवाजाही रोकने के लिए वन विभाग ने कमर कसी

ख़बर शेयर करें

हाथियों की आबादी क्षेत्र में आवाजाही रोकने के लिए वन विभाग ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने का मसौदा तैयार किया उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी तथा वन क्षेत्राधिकारी चंदन अधिकारी ने विभागीय टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों से वार्ता की तथा रिहाइशी क्षेत्र में हाथियों की रोकथाम के लिए वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया और हाथियों की आवाजाही रिहायशी क्षेत्र में ना हो इसके लिए कार्य योजनाओं पर भी जानकारी दी ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी तथा ग्राम प्रधान पूजा बिष्ट ने इस दिशा में पुख्ता इंतजाम किए जाने का अनुरोध किया वन विभाग की टीम में इसके अलावा सुखबीर कौर हेमा कर्नाटक लता दीप चंद्र आर्य डिकर राम के अलावा समाजसेवी सतीश कवि दयाल भी मौजूद रहे