अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए पूर्व विधायक नवीन दुम्का

ख़बर शेयर करें

पूर्व विधायक नवीन दुमका ने लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था व बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है मीडिया में आई खबरों के मुताबिक नवीन दुमका के द्वारा पत्रकार वार्ता में क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताते हुए पुलिस से अपराधियों का धर पकड़ अभियान तेज किए जाने का भी आवाहन किया है नवीन दुम्का का यह बयान उन्हीं की सरकार को कठघरे में खड़ा करता है उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा भय मुक्त समाज का दावा किया जाता रहा है और पूर्व विधायक नवीन दुमका द्वारा क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए भाजपा सरकार के उस दावे की भी पोल खोल कर रख दी है पूर्व विधायक द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक पिछले दो वर्षों में क्षेत्र में अपराधिक वारदातों का ग्राफ बड़ा है और अपराधियों को संरक्षण देने वाले को जनता बेनकाब करें यह बयान देकर भी खासा खलबली मचा दी है पूर्व विधायक का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है अपनी ईमानदार व न्यायप्रिय शैली के लिए मशहूर पूर्व विधायक नवीन दुमका का मीडिया में दिया जा रहा यह बयान क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा का विषय भी बना है

Advertisement