नहीं रहे पूर्व नायब तहसीलदार
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241019-WA0004.jpg)
लालकुआं तहसील में पूर्व में सेवारत नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा का बीते दिनों निधन हो गया वे 60 वर्ष के थे राजीव वर्मा के पुत्र ऋषभ ने बताया कि उनके पिता पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे लालकुआं नायब तहसीलदार के बाद उनका तबादला नैनीताल हुआ था नैनीताल जाने के बाद उनका स्वास्थ्य अचानक खराब रहने लगा काफी उपचार करने के बाद भी नहीं बचाया जा सका उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को रस्म पगड़ी उनके जसपुर स्थित ओम निवास पर होगी पूर्व नायब तहसीलदार अपने पीछे पुत्र ऋषभ वर्मा पत्नी श्रीमती अंजू वर्मा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं
Advertisement
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)