क्रेशर संचालकों व खनन व्यवसाईयों की तकरार के बीच गौला मजदूरों की घर वापसी शुरू

गौला खनन को लेकर स्टोन क्रशर संचालकों एवं खनन व्यवसायियों के बीच चल रही तकरार फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रही है खनन व्यवसायी भाड़ा कम कर दिए जाने से नाराज है वही स्टोन क्रशर संचालकों का फिलहाल रवैया अपने स्टैंड पर कायम रहने जैसा दिखाई दे रहा है इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है कारोबारियों के चेहरे पर मायूसी है तो रोजमर्रा गोला में दिहाड़ी कर अपने बच्चों का परवरिश करने वाले गोला मजदूर भी गंभीर संकट से जूझ रहे हैं फिलहाल नाउम्मीद हो चुके गोला मजदूरों ने अब घर वापसी भी शुरू कर दी है लाल कुआं में बदायूं के रायपुर गांव के अजय सिंह और धर्मवीर सिंह अपने साथी समेत वापस चले गए उन्होंने बताया कि उनके साथ 30 ,40 अन्य गोला मजदूर भी आए हुए थे लेकिन जो कुछ पैसा वे अपने खर्चे के लिए लाए थे वह सब खर्च हो चुका है लिहाजा कोई रास्ता नहीं सूझते हुए उन्होंने घर वापसी का फैसला किया है उन्होंने कहा कि इन हालातो को देखते हुए फिलहाल वे गोला आना बंद करके अपने क्षेत्र में या अन्य प्रांत में जाकर कोई अन्य काम कर लेंगे क्योंकि गोला की अनिश्चितता ने उनके साथ-साथ उनके परिवार पर भी गंभीर संकट डाल दिया है वे लोग यहां आने से पूर्व ब्याज में पैसा लेकर आते हैं ताकि इमरजेंसी में काम आए और जब गौला शुरू हो जाए तो पैसा इकट्ठा कर ली हुई रकम चुकता कर देते हैं लेकिन गोला का मिजाज उनके समझ में नहीं आ रहा है उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई मतलब नहीं कि खनन व्यवसायी क्या चाहते हैं उन्हें इससे कोई मतलब नहीं की स्टोन क्रशर संचालक क्या समझते हैं उन्हें तो सिर्फ इस बात से मतलब है कि उन्हें सुकून से मजदूरी करने को मिल जाए ताकि मजदूरी से वह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके
