सांसद से मिले भाजपाई,बोले सर रेलवे के शंटिंग प्वाइंट का डायरेक्शन चेंज करवा दीजिए

ख़बर शेयर करें

लालकुआं शहर के भाजपाइयों का एक शिष्टमंडल सांसद अजय भट्ट से मिला और लालकुआं नगर की सबसे गंभीर एवं ज्वलंत समस्या जो नगर के लिए एक नासूर का रूप ले चुकी है उसका समाधान किए जाने की मांग की इस दौरान भाजपाइयों ने सांसद अजय भट्ट को एक बहुत ही नायाब तरीका भी सुझाया कहा कि संटिंग पॉइंट का डायरेक्शन यदि चेंज कर दिया जाए तो रेलवे फाटक पर आने वाली दिक्कतें हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएंगी

दिए गए

ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे द्वारा संटिंग के कारण अक्सर रेलवे फाटक बंद रहता है और आधा घंटा से लेकर 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक अक्सर फाटक बंद रहता है जिससे आने जाने वालों को दिक्कत होती है जाम का सामना करना पड़ता है सुझाव दिया गया कि यदि संटिंग पॉइंट को इंडियन ऑयल की तरफ कर दिया जाए तो फिर इस समस्या का समाधान हो जाएगा इस दौरान सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा जीवन चंद्र कवडवाल,मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी हरीश नैनवाल उमेश तिवारी विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे

Advertisement