खुशखबरी : हल्दूचौड़ में धान खरीद का लक्ष्य बढ़ा, अब 5000 कुंतल के बजाय खरीदा जाएगा इतने हजार कुंतल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन द्वारा या हल्दूचौड़ में सोयाबीन परिसर में खुले धान क्रय केंद्र केंद्र की खरीद निर्धारण क्षमता को बढ़ा दिया गया है अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 5000 कुंटल धान खरीद पूरी कर ली गई है लेकिन 239 पंजीकृत काश्तकारों में से लगभग 100 काश्तकारों का धान अभी और आना है लिहाजा यूसीएफ की पहल पर आरएफसी द्वारा धान खरीद का लक्ष्य यहां 5000 कुंतल से बढ़कर 8000 कुंतल कर दिया गया है

जिससे क्षेत्र के काश्तकारों में खुशी की लहर है उल्लेखनीय है कि हल्दूचौड़ के सोयाबीन परिसर में 21 अक्टूबर को धान क्रय केंद्र खोला गया था वर्तमान में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 प्रति कुंतल है केंद्र प्रभारी विक्रम सिंह रैकवाल के मुताबिक उक्त केंद्र में क्षेत्र के 239 काश्तकार द्वारा आवश्यक प्रपत्र जमा कर पंजीयन कराया गया था जिसमें से लगभग 139 काश्तकारों ने अब तक अपना धान विक्रय किया है आरएफसी द्वारा उक्त केंद्र को 5000 कुंटल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था लेकिन यह लक्ष्य उन्होंने निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा कर लिया है ऐसे में बड़ा सवाल था कि शेष 100 काश्तकार अपना धान विक्रय कहां करेंगे इसको लेकर यूसीएफ के प्रबंधक हेमचंद्र कवडवाल द्वारा आर एफ सी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया गया लिहाजा आईएफसी द्वारा धान खरीद का लक्ष्य 3000 कुंतल और अधिक किए जाने का फरमान आ चुका है लिहाजा अब 8000 कुंतल तक धान खरीद लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के काश्तकारों में खुशी की लहर है

Advertisement