एच सी मेमोरियल स्कूल में मनाया गया गुरु तेग बहादुर जी का 350 वां बलिदान दिवस
हल्दूचौड़ के एच सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गुरु तेग बहादुर जी का 350 वां बलिदान दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूली बच्चों तथा गुरुद्वारा लालकुआं के ग्रंथियों द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत कर महान धर्म रक्षक गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

भारत विकास परिषद की शाखा लालकुआं के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट तथा श्री गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी लालकुआं के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह जी ने गुरु तेग बहादुर जी के देश एवं धर्म के खातिर सर्वस्व न्योछावर के विषय पर विस्तार से बताया

वक्ताओं ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने विषम परिस्थितियों में भी हार ना मानते हुए अपने धर्म के खातिर अपने संपूर्ण परिवार का बलिदान कर दिया उन्होंने कहा कि महापुरुषों के खातिर ही आज हम धर्म एवं संस्कृति के उच्च एवं आदर्श मूल्यों की परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं कार्यक्रम का सफल संचालन भारत विकास परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सेतिया ने किया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सौरभ पंट प्रधानाचार्य प्रकाश बोरा भारत विकास परिषद के जुगल किशोर हेमंत नाहटा ऋतु अरोरा नेहा बत्रा आदि लोग मौजूद रहे एच सी मेमोरियल स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया संकीर्तन बेहद सराहनीय रहा