25 फरवरी को चुने जाएंगे सहकारी समितियों के अध्यक्ष, हल्दूचौड़ हरिपुर बच्ची में 11 में से 8 डायरेक्टर बने निर्विरोध

उत्तराखंड में सहकारिता के चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है इसी क्रम में बहुउद्देशीय हरिपुर बच्ची किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में 25 फरवरी को नए अध्यक्ष का पदार्पण होगा इससे एक दिन पूर्व अर्थात 24 फरवरी को डायरेक्टर पद के दो पदों पर निर्वाचन होना है जबकि आठ पद निर्विरोध चुने जा चुके हैं एक पद पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म नहीं भरने से एक वार्ड रिक्त है बताते चलें कि उत्तराखंड में सहकारिता के चुनाव गतिमान है

सहकारिता के माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित कर समग्र विकास के दृष्टिगत तथा अपनी सहभागिता के साथ-साथ दायित्वशीलता जवाबदेही और पारदर्शिता को केंद्रित करने के लिहाज से यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होते हैं या माने जाते हैं इससे क्रम में बात यदि हल्दूचौड़ के बहुउद्देशीय हरिपुर बच्ची किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड की करें तो इसके अंतर्गत 11 ग्राम वार्डों के 30 गांव के क्षेत्रवासी अपने डायरेक्टर का चयन करते हैं चुने गए डायरेक्टर में से ही फिर कोई एक अध्यक्ष निर्वाचित होता है उक्त समिति में डायरेक्टर के आठ पद निर्विरोध हो चुके हैं जबकि दो पदों पर चुनाव होना है एक पद जो आरक्षित था उस पर किसी के द्वारा भी पर्चा दाखिल नहीं किए जाने से वह सीट रिक्त हो चुकी है 24 फरवरी को डायरेक्टर पद की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 फरवरी को फिर अध्यक्ष का इलेक्शन कराया जाएगा अब तक जो डायरेक्टर निर्विरोध चुने जा चुके हैं

उसमें सर्वश्री मोहन चंद्र दुर्गापाल श्रीमती मंजू देवी रेनू देवी पवन बमेटा भावना कविदयाल शोभा देवी नवीन चंद्र तथा किशोर कुमार दुम्का शामिल है जबकि दो पदों पर प्रकाश चंद्र व सुरेश सिंह तथा खीमानंद व शिवेश चंद्र आमने-सामने है जिनके चुनाव निशान क्रमशः कार, छाता, शेर व घोड़ा है यह देखना दिलचस्प होगा कि 25 फरवरी को इस अत्यंत प्रतिष्ठित समिति का नया अध्यक्ष कौन बनेगा
