बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कल हल्द्वानी में विशाल प्रदर्शन
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार तथा इस्कॉन के प्रमुख प्रचारक की गिरफ्तारी के विरोध में कल इस्कॉन हल्द्वानी तथा गौधाम हल्दूचौड़ के संयुक्त तत्वाधान में एमबी इंटर कॉलेज में एक विशाल जनसभा करने के बाद भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दिया जाएगा यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक तथा गौधाम हल्दूचौड़ के सहायक प्रबंधक गोपीनाथ दास ने बताया कि कल 10 दिसंबर को सुबह मुखानी स्थित इस्कॉन मंदिर से हरि नाम संकीर्तन करते हुए सनातन धर्मियों का एक जत्था एमबी इंटर कॉलेज के प्रांगण को कूच करेगा तथा वहां एक जनसभा के माध्यम से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार की कड़ी निंदा की जाएगी और हिंदुओं पर अत्याचार बंद किए जाने की मांग की जाएगी इसको लेकर भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दिया जाएगा उन्होंने कहा की जनसभा के बाद हरि नाम संकीर्तन करते हुए काफिला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिलेगा