यहां आयेगा सियार तो होगा गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल आखिरकार रंग ला गई है हेमंत गोनिया के लगातार प्रयास के बाद वन विभाग ने अब आतंक का पर्याय बने सियार की घेराबंदी शुरू कर दी है हेमंत ने सीएम हेल्पलाइन, सांसद क्षेत्रीय विधायक, व हल्द्वानी पूर्व मेयर से शिकायत की थी शासन स्तर पर शिकायत के बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाकर सियार को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई की है यह पिंजरा हीरा विहार कॉलोनी कैनाल रोड मल्ला गोरखपुर में कुमाऊं मंडल विकास निगम के बहुत बड़े मैदान पर लगाया है झाड़ियां को भी काटा गया नगर निगम द्वारा वन विभाग द्वारा जेसीबी भी चलाई गई पिंजरा लगाया गया है पहले यह मोहल्ले वालों से कह रहे थे कि आप पिंजरा की देखरेख करेंगे चोरी होगी तो इसकी जवाबदारी आपकी होगी और हस्ताक्षर मांग रहे थे जिस पर समाजसेवी हेमंत गोनिया ने मना कर दिया शासन स्तर पर फिर वार्तालाप की, शासन ने सख्त आदेश के बाद पिंजरा लगाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुबह और शाम पर रेस्क्यू टीम मैदान पर आ रही है

Advertisement