भव्य कलश यात्रा के साथ देवी भागवत का शुभारंभ, महालक्ष्मी मंदिर में भी श्री राम कथा का शुभारंभ
शारदीय नवरात्रि के शुरू होते ही क्षेत्र में भक्ति का माहौल पूरे चरम पर है क्षेत्र के अनेक देवालयों में सुबह से ही जगत जननी जगदंबा की स्तुति के स्वर गुंजायमान हो रहे हैं इधर हल्दूचौड़ जग्गी बंगर गांव स्थित लगभग दो शताब्दी पूर्व बने मां काली मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा का प्रारंभ हुआ इसके साथ ही आज से श्रीमद् देवी भागवत भी प्रारंभ हुआ उधर बेरी पड़ाव स्थित अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में श्री राम कथा का आज से प्रारंभ हो रहा है उल्लेखनीय है कि पूरे क्षेत्र में नवरात्रि के पावन पर्व की धूम मची हुई है क्षेत्र के अनेक देवालयों में सुबह से ही जगत जननी जगदंबा के स्तुति के स्वर गुंजायमान हो रहे हैं इधर गायत्री शक्तिपीठ में नौ दिवसीय विशेष साधना सत्र का भी आज से शुभारंभ हुआ यहां हल्दूचौड प्राचीन काली मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा पारंपरिक ढोल दमाऊ मशकबीन आदि वाद्य यंत्रों की सुंदर प्रस्तुति के साथ निकली, भव्य मंगल कलश यात्रा देवी मंदिर से शुरू होकर हल्दूचौड़ क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद वापस कथा स्थल पर पहुंची
इस दौरान
मुख्य रूप से चंद्रशेखर खोलिया उमेश शर्मा दीपक तिवारी ग्राम प्रधान पति रोहित बिष्ट समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे उधर महालक्ष्मी मंदिर में बरेली से आए प्रख्यात कथा वाचक लवकुश शर्मा द्वारा श्री राम कथा का प्रवचन दिया जाएगा यहां मुख्य रूप से स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे उधर बिंदुखत्ता क्षेत्र में भी मां हाट काली मंदिर हल्दूधार स्थित कोटगाड़ी मंदिर तथा संजय नगर द्वितीय स्थित बिंदेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं का हुजूम दिखाई दिया