रेलवे से जुड़ी बड़ी अपडेट :इस दिन से शुरू होगी लालकुआं प्रयागराज एक्सप्रेस

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
बरेली रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04117/04118 लालकुआं-प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन किया प्रयागराज से 18 सितम्बर, 2025 से 6 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा लालकुआं से 19 सितम्बर, 2025 से 7 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 08 फेरों के लिए निम्नवत किया जायेगा-
04117 प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 सितम्बर, 2025 से 6 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को प्रयागराज से 23.30 बजे, प्रस्थान कर दूसरे फतेहपुर से 01.00 बजे, कानपुर सेंट्रल से 03.35 बजे, कन्नौज से 04.50 बजे, फर्रुखाबाद से 06.00 बजे, कासगंज से 08.00 बजे, बदायूँ से 08.55 बजे, बरेली जंक्शन से 09.55 बजे, बरेली सिटी से 10.15 बजे, इज्जतनगर से 10.35 बजे, बहेड़ी से 11.25 बजे, किच्छा से 11.42 बजे छूट कर लालकुआं 12.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04118 लालकुआं-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 सितम्बर, 2025 से 7 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को लालकुआं से 14.50 बजे, किच्छा से 15.17 बजे, बहेड़ी से 15.40 बजे, इज्जतनगर से 16.30 बजे, बरेली सिटी से 17.00 बजे, बरेली जंक्शन से 17.20 बजे, बदायूँ से 18.10 बजे, कासगंज से 19.40 बजे, फर्रुखाबाद से 21.10 बजे, कन्नौज से 22.12 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.40 बजे, दूसरे फतेहपुर से 01.00 बजे छूटकर प्रयागराज 04.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतनगर मंडल।
