अश्रुपूरित नेत्रों से दी गई युवा व्यवसाई आशीष वर्मा को अंतिम विदाई

ख़बर शेयर करें

युवा व्यवसाई आशीष वर्मा को अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी गई किच्छा स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया उनके बेटे अंश व वंश ने उन्हें मुखाग्नि दी इस दौरान विधायक समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य भगवान दास वर्मा जी के बेटे आशीष का ब्रेन अटैक के बाद निधन हो गया था

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेन अटैक से युवक की मौत शोक की लहर

उनके निधन का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके किच्छा स्थित आवास पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था हर किसी की आंखें नम हो गई बाद में उनकी शव यात्रा मुक्तिधाम को रवाना हुई जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान किच्छा के विधायक

यह भी पढ़ें 👉  मधुमक्खियों के हमले में जिला सूचना अधिकारी घायल

तिलक राज बेहड़ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला कन्हैया सिंह महात्मा आलोकानंद स्वामीनाथ पंडित हरिश्चंद्र कांडपाल डॉ आर पी सिंह के के सक्सेना भुवन चंद भट्ट बंटी सिंह जगदीश गोस्वामी अजय उप्रेती सियाराम अग्रवाल हरिश्चंद्र माझी मुकेश कुमार सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे इधर प्रचारिका बाई जी मानसी बाई जी ने भी आशीष के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की