हल्द्वानी के बुध पार्क में वाम संगठनों ने करी यह मांग

ख़बर शेयर करें

प्रेस विज्ञप्ति
हल्द्वानी
11 जनवरी

विभिन्न वामपंथी संगठनों भाकपा माले, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, क्रालोस, किसान महासभा, पछास ने बुधपार्क हल्द्वानी में अंकिता भंडारी को न्याय सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच को सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करने, वीआईपी को पद से हटाकर जेल भेजने, आवाज उठाने वालों ज्योति अधिकारी, भारती पांडे और इस्लाम हुसैन पर दर्ज मुकदमा बिना शर्त वापस की मांग उठाई.

भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच का फैसला, उत्तराखंड में चले जन आंदोलन से पैदा हुए दबाव का नतीजा है लेकिन यह जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए. दुष्यंत कुमार गौतम और अजय कुमार के नाम ऑडियो में वायरल होने के बाद सीबीआई जांच का फैसला लिया गया है, इसलिए भाजपा को उन्हें तत्काल पद से हटा देना चाहिए.

प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड की जनता को सजग और सचेत रह कर इस पूरे मामले पर निगाह बनाए रखनी चाहिए. सीबीआई के हाथ में केस जाने के बाद भी सड़कें खामोश नहीं होनी चाहिए. सड़क पर अंकिता भंडारी के न्याय की आवाज़ गूंजती रहेगी, तभी कोई भी जांच और जांच एजेंसी सही दिशा में कदम बढ़ाएगी.

वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की आलोचना की. प्रदर्शन के माध्यम से ज्योति अधिकारी, भारती पांडे और इस्लाम हुसैन पर दर्ज मुकदमा बिना शर्त वापस की मांग उठाई गई.

प्रदर्शन में डॉ कैलाश पाण्डेय, रजनी जोशी, प्रकाश फुलोरिया, मुकेश भंडारी, चन्द्रशेखर भट्ट, आरती, मंजू उपाध्याय, मंजू पांडे, अमित कोहली, अनुराग, चंदन सिंह मटियाली, टीकाराम, मोहन मटियाली, अनीशेख आदि शामिल रहे.

डॉ कैलाश पाण्डेय
जिला सचिव,भाकपा (माले) नैनीताल

Advertisement
Ad Ad Ad Ad