महाकुंभ की व्यवस्थाएं बेहद सुखद एवं सराहनीय: दीपा कांडपाल, ग्राम प्रधान अध्यक्ष ने मां गंगा से मांगा क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद

जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर विकास खंड की ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष श्रीमती दीपा कांडपाल प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान पर बेहद अभिभूत है उन्होंने कहा कि कुंभ हमारी सनातन संस्कृति का महा तीर्थ है जहां जाकर लगा कि जाति-पात पूछे नहीं कोई हरि से मिले सो हरि का होई अर्थात वहां जाकर जातिवाद क्षेत्रवाद इन सब का भेद सदैव खत्म हो जाता है और हर कोई सनातनी और हिंदू राष्ट्र रक्षक के रूप में दिखाई देता है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इतनी सुंदर व्यवस्था की गई है कि उनको शब्दों में पिरोना संभव नहीं है उन्होंने कहा कि महाकुंभ का नजारा देखकर ऐसा लगा कि भारत फिर से विश्व गुरु की राह पर है और यदि 100 साल तक भाजपा इस देश में कायम रहे तो निश्चित रूप से इस देश में राम राज्य आ जाएगा दीपा कांडपाल अपनी 79 वर्षीय सास को भी कुंभ स्नान के लिए ले गई थी उनके साथ उनके पति राज्य आंदोलनकारी श्री ललित कांडपाल एवं बेटे राजेश कांडपाल भी मौजूद रहे इस दौरान श्रीमती दीपा कांडपाल के साथ वार्ड सदस्य अमिता मेहरा माया अधिकारी गुड़िया जोशी भी रहे श्रीमती दीपा कांडपाल ने कहा कि पार्किंग हो या समस्त स्नान घाट हर जगह बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई थी लोग एक दूसरे से बेहद आत्मीयता के साथ मिल रहे थे जगह-जगह लोग श्रद्धालुओं को जलपान एवं भंडारा प्रसाद दे रहे थे उन्होंने कहा कि त्रिवेणी में स्नान कर उन्होंने एक विशेष आनंद की अनुभूति प्राप्त की इसके अलावा उन्होंने अपनी ग्राम सभा के समस्त लोगों के सर्व मंगल की भी मां गंगा से प्रार्थना की
