राम कथा में पहुंचे महामंडलेश्वर दिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

लाल कुआं के 25 एकड़ रोड स्थित भोला मंदिर के समीप फॉरेस्ट कंपाउंड में चल रही संगीतमय श्री राम कथा के आठवें दिवस पर आज अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर बेरी पड़ाव के महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज भी पहुंचे उनके आगमन पर राधे-राधे सेवा समिति ने उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान श्रद्धालुओं ने उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने राधे-राधे सेवा समिति के प्रयासों की सराहना की और प्रख्यात कथावाचक डॉ पंकज मिश्रा द्वारा सुनाई जा रही श्री राम कथा की सुंदर प्रस्तुति पर भी उन्हें आशीर्वाद दिया महामंडलेश्वर ने कहा की राम हमारे सनातन की आत्मा है

अर्थात राम के बिना सनातन धर्म एवं संस्कृति की कल्पना भी संभव नहीं है उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का नाम निरंतर सांसों की माला में चलता रहता है उस तत्व को जानना ही आज की नितांत आवश्यकता है इस अवसर पर राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा मुख्य यजमान जीवन चंद्र कबडवाल उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि कबडवाल के अलावा श्रीमती बीना जोशी तारा पांडे मुन्नी पांडे उर्मिला मिश्रा पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा प्रेमनाथ पंडित राकेश कुमार गुप्ता कुलदीप मिश्रा सर्वदमन सिंह चौधरी दीवान सिंह बिष्ट संजय झा उमेश तिवारी भोला प्रसाद शैलेंद्र सिंह मदन लाल गुप्ता धर्मवीर मौर्य समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे कथा पंडाल श्रद्धालुओं से पूरी तरह से खचाखच भरा रहा और अष्टम दिवस की कथा के विश्राम समय तक श्रद्धालु बहुत ही आस्था के साथ कथा पंडाल में प्रभु राम की गाथा सुनने में तल्लीन रहे

Advertisement