विनम्र श्रद्धांजलि: नहीं रहे महात्मा अनुरागानंद जी

ख़बर शेयर करें

मानव धर्म के प्रचार प्रसार की जिंदगी भर अलख जगा कर लोगों में प्रेम सौहार्द भाईचारा कायम करने का संकल्प लेकर वृतशील जीवन जीने वाले महात्मा अनुरागानंद जी का देहावसान हो गया हृदय गति रुक जाने से उन्होंने अंतिम सांस ली महात्मा अनुरागानंद जी के निधन पर सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है हमने मानव धर्म के प्रचार प्रसार में संलग्न एक कर्मशील योद्धा को खो दिया है पंजाबी बाग नई दिल्ली मोक्ष धाम में दिवंगत महात्मा अनुरागानंद जी का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी समेत बड़ी संख्या में संत महात्मा श्रद्धालु प्रेमीजन उपस्थित रहे और उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की इधर कुमाऊं अंचल के संत महात्मा बाई जन के अलावा अनेक प्रेमी जनों ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीहै

Advertisement