अनेक तीर्थ स्थलों के महात्मा पहुंचेंगे यहां शिव कथा में

ख़बर शेयर करें

शिव कथा को लेकर जोरदार उत्साह
हल्दूचौड़ में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक पांच दिवसीय शिव कथा के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है मां वैष्णो बैंकट हॉल में होने वाली शिव कथा के प्रथम दिन सुबह 10:00 बजे से भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन होगा जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया समेत अनेक गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहेंगे इधर उक्त शिव कथा के आयोजन में विभिन्न तीर्थ स्थलों के संत महात्मा जन पहुंचकर भक्तजनों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे इसमें मुख्य रूप से प्रचारिका बाई जी तारामती बाई साध्वी सुमन बहन साध्वी मीरा बहन प्रभा भाई प्रभाकरानंद जी आलोकानंद जी मानसानंद जी अपनी गरिमापूर्ण
उपस्थिति प्रदान करेंगे तथा श्रद्धालुओं को शिव महिमा के सार से भी अवगत कराएंगे आयोजक मंडल के मुताबिक 12 सितंबर को मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी भी शिव कथा में उपस्थित रहेंगे

Advertisement