जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करें सब कोई, लालकुआं मे बही राम कथा की बयार

ख़बर शेयर करें

प्रभु श्री राम का नाम वह महामंत्र है जो कलिकाल में समस्त प्रकार के पाप और संताप से मुक्ति दिला देता है अतः सुबह शाम आठों याम प्रभु श्री राम का सुमिरन करना चाहिए यह उदगार आज यहां 25 एकड़ रोड स्थित भोला मंदिर के समीप चल रही संगीतमय श्री राम कथा के शुभ अवसर पर प्रख्यात कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा ने व्यक्त किए उन्होंने कहां की प्रभु श्री राम का नाम सदा शिव भोलेनाथ ने भी जपा और उसे महामंत्र कहा गया जिसे मानस में कहा गया है महामंत्र जेहि जपत महेशु काशी मुक्ति हेतु उपदेशू अर्थात इस महामंत्र को भगवान भोलेनाथ ने निरंतर अपनी सांसों की माला में बसाया है राम नाम की महिमा को मानस में आगे बताते हुए कहा गया है की मंगल भवन अमंगल हारी उमा सहित जेहिं जपत पुरारी अर्थात भगवान सदाशिव भोलेनाथ माता पार्वती के साथ भी इस नाम का सुमिरन करते हैं जो समस्त प्रकार के अमंगल अर्थात कष्ट एवं बाधाओं को दूर कर मंगल अर्थात सुख प्रदान करता है उन्होंने कहा कि इस नाम में वह शक्ति है कि प्रभु राम भी अपने भक्त के वश में हो जाते हैं कहा गया है सुमिर पवनसुत पावन नामू अपने बस करि राखे रामू इस पावन नाम की महिमा को ही कलिकाल में हरी नाम संकीर्तन कहा जाता है और कहा गया है कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा इस अवसर पर आज मुख्य यजमान जीवनचंद कबडवाल श्रीमती रश्मि कबडवाल राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा उमेश तिवारी अशोक पाठक भोला प्रसाद शैलेंद्र सिंह संजय झा जटाशंकर मिश्रा समेत अनेकों श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे

Advertisement