यहां चला मिशन गोवंश गौधाम पहुंचे इतने जानवर
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/09/20240917_083141-1.jpg)
गौ सेवकों ने पांच दर्जन से ज्यादा निराश्रित गौ वंश को पहुंचाया गौ धाम
हल्दूचौड़ स्थित श्रील नित्यानंद प्रभुपाद गौ आश्रम गौ धाम से जुड़े सेवकों समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज सुबह मिशन गौवंश चलाते हुए पांच दर्जन से ज्यादा निराश्रित गौ वंशीय जानवरों को विभिन्न स्थानों से लाकर गोधाम पहुंचाया श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम के सेवक गोपीनाथ दास प्रभु जी के नेतृत्व में चले इस अभियान में बड़ी संख्या में गौधाम से जुड़े सेवकों समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के जग्गी बंगर गायत्री कॉलोनी गोपीपुरम रामपुर रोड आदि स्थानों से निराश्रित घूम रहे गौ वंशों को यहां गौधाम में पहुंचा गौरतलब है कि निराश्रित गोवंश जो इधर-उधर घूम रहे हैं उनसे आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती है तथा कई लोग गोवंश से टकराकर असमय जिंदगी से हाथ धो चुके हैं गोपीनाथ दास प्रभु ने बताया कि गोधाम में पर्याप्त जगह नहीं होने से टीनशैड एवं फर्श का निर्माण करवाया गया लिहाजा अब ढाई सौ गोवंश को वहां जगह दी जा सकती है इसी क्रम में आज पांच दर्जन से ज्यादा निराश्रित गौ वंश ले गएहैं उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा यहां बताते चलें कि बेसहारा गोवंश जो आवारा हाईवे तथा अन्य स्थान पर घूम रहे हैं वे एक और जहां दुर्घटना का कारण बने हैं वहीं ग्रामीण इलाकों से लगे काश्तकार बेहद परेशान हैं क्योंकि उनकी फसलों को यह निराश्रित गौवंश पलक झपकते ही चौपट कर जाते हैं इसको लेकर के अखिल भारतीय किसान महासभा ने तहसील में अल्टीमेटम दिया है कि यदि शासन प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वह 18 सितंबर को आवारा जानवरों को तहसील में लाकर जमा कर देंगे देखना होगा कि गौधाम के सेवकों की इस मुहिम के बाद अखिल भारतीय किसान महासभा अब अपने ऐलान पर कायम रहेगी या फिर उसमें तब्दीली लाई जाएगी इधर अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा है कि उनका 18 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम तय है और वह शासन प्रशासन को निराश्रित गोवंश से हो रही दिक्कतों के ठोस समाधान की मांग को प्रमुखता से रख रहे हैं इधर आज निराश्रित गौवंशी जानवरों को गौधाम में पहुंचाने वाले लोगों में मुख्य रूप से गोपीनाथ दास प्रभु नारद मुनि दास केवल दास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन चंद्र दुर्गापाल पूर्व ग्राम प्रधान बाला दत्त खोलिया पूर्व सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र बिष्ट देबू भाई शुभम आंदोला दिनेश सिंह सूरज युवा समाज सेवी पीयूष जोशी छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार गौ भक्त कमलेश भट्ट महेश जोशी खीम सिंह बिष्ट रोहित बिष्ट समाजसेवी बीसी पंत रिंपी बिष्ट भास्कर पांडे समेत अनेकों लोग मौजूद रहे
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)