विधायक ने यहां किया एन एस टेक्नोलॉजी का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने एक भव्य समारोह के बीच मोटाहल्दू स्थित एन एस टेक्नोलॉजी केंद्र का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक आयाम स्थापित कर रही है तथा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर विद्यार्थियों के बस्ते का बोझ तथा अभिभावकों का आर्थिक बोझ दोनों ही कम किए हैं

उन्होंने एन एस टेक्नोलॉजी केंद्र के संचालक नवीन जोशी को शुभकामनाएं दी और कहा कि श्री जोशी का प्रयास सराहनीय है केंद्र के माध्यम से स्थानीय बच्चों को टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा जो उनके लिए रोजगार तथा स्वरोजगार दोनों ही दिशा में मील का पत्थर साबित होगा इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से सेंटर को ₹100000 दिए जाने की भी घोषणा की जिसका उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला प्रमुख समाजसेवी कीर्ति पाठक रिटायर्ड प्रिंसिपल तथा आरटीआई कार्यकर्ता गोविंद बल्लभ भट्ट मथुरा दत्त जोशी नंदा बल्लभ आदि मौजूद थे इससे पूर्व संस्थान के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की

Advertisement