नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने आंगनबाड़ी केंद्र में दी इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी
लालकुआं के गांधीनगर वार्ड नंबर 2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आज नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने टेक होम राशन योजना की जानकारी देने के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता के बारे में भी बताया पोषण माह के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना स्कीम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन की व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत पौष्टिकता से भरपूर पोषण पदार्थ का वेतन किया जाता है इस दौरान महालक्ष्मी किट के बारे में भी जानकारी दी गई नगर पंचायत सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके तहत व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र आज अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं इस अवसर पर सरनजीत कौर पूजा जोशी गीता चौधरी तुलसी पंत दीपा मिश्रा भी मौजूद रहे
श्री कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
नेत्र चिकित्सा शिविर में 87 ने कराई जांच, 12 का होगा आपरेशन
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर स्वामी मुक्तानंद गिरि जी महाराज 20 नवंबर को लालकुआं आएंगे