अब घर बैठे मिलेगी पेंशनर्स को सुविधा, पूर्वोत्तर रेलवे ने किया सेमिनार

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली , 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में पेंशनर्स हेतु डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट करने के संबंध में जानकारी देने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा पेंशनर्स की सुविधा के मद्देनजर लाइफ सर्टिफिकेट को डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर बनाने की सुविधा प्रदान की गई है तथा इसकी जानकारी समस्त लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। इस सेवा के माध्यम से पेंशनर्स घर बैठे या कही से भी बिना बैंक गये अब अपने मोबाइल के द्वारा अपना जीवन प्रमाण पत्र बनाकर प्रस्तुत कर सकते हैं

। इस सेवा के माध्यम से केन्द्र सरकार, राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशनर्स इसका लाभ उठा सकते हैं। डीएलसी हेतु पेंशनर्स को अपना आधार नंबर और पेंशन बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देनी होती है तथा पेंशनर्स को उसके मोबाइल पर लेन-देन आईडी से जुड़ा एसएमएस आता है।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह एवं मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह ने भी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पेंशनर्स के लिए बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा है। केन्द्र या राज्य सरकार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशनर्स जिनकी पेंशन वितरण एजेंसी डीएलसी के लिए सक्रिय है, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इस अवसर पर सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री शैलेन्द्र कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर पेंशनर्स एसोसिएशन, ओ.बी.सी. एसोसिएशन, एस.सी./एस.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारी, बैंक कर्मी एवं रेल कर्मी उपस्थित थे।

Advertisement