शहीदी सप्ताह वीर बाल दिवस पर यहां हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगा

ख़बर शेयर करें

शहीद सप्ताह वीर बाल दिवस के अवसर पर प्राइमरी पाठशाला हल्दूचौड़ के प्रांगण में श्री दशमेश कृपा सेवा जत्था हल्दूचौड़ के कार्यकर्ताओं ने यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें ब्लड, शुगर, बीपी, नेत्र रोग समेत अनेक बीमारियों का परीक्षण का उचित परामर्श एवं दवाई दी गई

गौरतलब है कि वर्तमान समय में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक वीर बाल दिवस मनाया जाता है जिसमें सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादों ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया तथा माता गुजरी ने भी अपनी शहादत दी 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक उक्त घटनाक्रम को वीर बाल दिवस एवं शहीदी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है

वीर बाल दिवस महान धर्म रक्षकों की याद में हर वर्ष मनाया जाता है और सिख धर्म के अनुयायियों के द्वारा समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्य किए जाते हैं इसी सिलसिले में हल्दूचौड़ प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में श्री दशमेश कृपा सेवा जत्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जिसे ब्लड बैंक में भेजा गया है इसके अलावा संजीवनी अस्पताल के चिकित्सा एवं स्टाफ के द्वारा रक्तचाप मधुमेह नेत्र रोग के अलावा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के टिप्स दिए गए तथा परीक्षण कर आवश्यक दवाएं भी दी गई यह मुख्य रूप से डॉ नरेंद्र सिंह भाट डॉक्टर अजय पुंडीर डॉक्टर महिमा आदि शामिल रहे इस दौरान 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया रक्तदान दाताओं को प्रमाण पत्र देखकर प्रोत्साहित भी किया गया

Advertisement