शरीर शुद्धि एवं प्राकृतिक योग चिकित्सा शिविर का आयोजन
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240924-WA0024.jpg)
गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में पांच दिवसीय शरीर शुद्धि एवं प्राकृतिक योग चिकित्सा शिविर का दीप यज्ञ के साथ समापन किया गया इस दौरान शिविर में हिस्सा लेने वाले 46 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र सोंपा यहां गायत्री शक्तिपीठ में युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्म भूमि आवलखेड़ा से आए 15 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षकों ने शिविरार्थियों को शरीर शुद्धि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के गुरु सिखाएं इस दौरान मिट्टी लेप कटी स्नान गुंजन नेती शरीर प्रक्षालन समेत अनेक क्रियाएं कराई गई शिविर में भाप स्नान सूर्य स्नान आदि क्रियाएं को करने के साथ-साथ वर्तमान समय में उनके महत्व के बारे में भी बताया गया गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक बसंत पांडे ने बताया कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहेगा शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए तथा दीप यज्ञ का आयोजन कर गायत्री महामंत्र के साथ सभी का तिलक वंदन कर विदाई दी गई यहां मुख्य प्रशिक्षक जिनेंद्र, जगदीश पांडे, गोकुल दुबे ,महेश कोरंगा, सीमा परिहार चंपा जोशी ललित भट्ट आदि शामिल रहे
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)