मां अवंतिका के परम भक्त पूरन सिंह रजवार ने दी लालकुआं वासियों को यह शुभकामनाएं

वरिष्ठ समाजसेवी पूरन सिंह रजवार ने दी लालकुआं वासियों को प्रबोधिनी एकादशी एवं इगलास पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
लाल कुआं नगर के वरिष्ठ समाज सेवी मां अवंतिका के परम भक्त पूर्व सभासद तथा कांग्रेस से लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार पूरन सिंह रजवार ने समस्त नगर वासियों को देव प्रबोधिनी एकादशी एवं इगलास पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि वह जगत जननी मां अवंतिका से सभी नगर वासियों के सुखी एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हैं उल्लेखनीय है कि पूरन सिंह रजवार धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हैं वह एक अच्छे मंच संचालक तथा समाजसेवी के रूप में भी पहचान रखते हैं पूर्व में लालकुआं नगर पंचायत के सफल सफासद भी रह चुके हैं तथा कुछ समय उन्होंने कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी काम किया स्पष्टवादिता के धनी पूरन सिंह रजवार मां अवंतिका के भी परम भक्त हैं और धार्मिक अनुष्ठानों में भी बराबर सहयोग एवं संचालन करते रहते हैं उन्होंने कहा कि देव प्रबोधिनी एकादशी सनातन संस्कृति का महान दिन है जिस दिन श्री हरि नारायण अपनी योग निद्रा से जागकर फिर से जगत के कल्याण में संलग्न होते हैं और महादेव अपना कार्यभार उन्हें सौंप देते हैं उन्होंने कहा कि इगलास पर्व हमारे उत्तराखंड का प्रमुख त्यौहार है जो अपनी विशिष्ट पहचान के लिए पूरे भारतवर्ष में जाना जाता है इसका विशेष धार्मिक एवं पौराणिक महत्व भी है पूरन सिंह रजवार अपनी जिम्मेदारियां के प्रति बेहद जवाबदेह माने जाते हैं और जो भी दायित्व उन्हें सौंपा जाता है उस पर भी पूरी तरह से खरा उतरते हैं
