दुग्ध संघ के रिटायर्ड प्रबंधक कर रहे हैं यह नेक काम
जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ नैनीताल लालकुआं के रिटायर्ड प्रबंधक नारायण दत्त शर्मा ने सेवानिवृत्ति के बाद परमार्थ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है उन्होंने मां गायत्री का आंचल थामते हुए जन जन गायत्री महामंत्र की दीक्षा एवं उच्च संस्कार देने का बीड़ा उठाया है लिहाजा एनडी शर्मा परिव्राजक अर्थात धर्म प्रचारक के रूप में आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी द्वारा स्थापित अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के मूल उद्देश्यों से जन-जन को अवगत करा रहे हैं
उल्लेखनीय है कि पेशकरपुर हल्दूचौड़ निवासी एन डी शर्मा दुग्ध संघ लालकुआं में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे रिटायरमेंट के बाद वे सक्रिय रूप से गायत्री परिवार के कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाते रहे शांतिकुंज हरिद्वार हो गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ या फिर तपो भूमि मथुरा अथवा आंवलखेड़ा आगरा हो हर जगह उन्होंने सक्रियता के रूप में हिस्सा लिया गायत्री परिवार के बड़े कार्यक्रमों में आचार्य की भूमिका निभाते हुए वेद माता गायत्री के महामंत्र एवं उच्च संस्कारों से लोगों को अवगत करा रहे हैं विशेष कर युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार देकर उनके जीवन को सन्मार्ग की ओर ले जाने में एन डी शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इसके अलावा वे गायत्री परिवार में होने वाले नित्य हवन अनुष्ठान में तो हिस्सा लेते हैं और जब कभी संस्कार इत्यादि कार्यक्रम में उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है तो आचार्य की भूमिका का बहुत ही कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हैं उनकी समस्त सेवाएं निशुल्क रूप से दी जाती हैं इसके अलावा वह अपनी आय का एक हिस्सा भी गायत्री परिवार को अंशदान के रूप में भेंट करते रहते हैं