विशाल भंडारे के साथ दिया गया श्री राम कथा को विश्राम

ख़बर शेयर करें

हवन अनुष्ठान एवं विशाल भंडारे के बाद आज यहां लालकुआं में श्री राम कथा को विश्राम दिया गया हवन अनुष्ठान एवं भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया 18 दिसंबर से नगर के 25 एकड़ रोड भोला मंदिर के सामने फॉरेस्ट कंपाउंड में चल रही श्री राम कथा में गजब का उल्लास दिखाई दिया कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा ने श्री राम कथा में बालकांड से लेकर उत्तरकांड तक के विभिन्न सोपानो का बहुत ही सुंदर वर्णन किया पूरा माहौल राम मय दिखाई दिया प्रभु श्री राम के प्रति श्रद्धा और उल्लास का ऐसा अद्वितीय संगम दिखाई दिया कि जो एक बार कथा पंडाल पहुंचा बस यही का होकर रह गया राधे-राधे सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बैठने का बहुत ही उचित प्रबंध किया गया था आने और जाने के मार्गों की बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई थी

प्रत्येक दिवस पर आरती के बाद प्रसाद वितरण का भी बहुत ही सुंदर क्रम चला श्रद्धालुओं के लिए शिव सेवा समिति द्वारा निशुल्क चरण पादुका स्टॉल लगाया गया था जहां लोगों के जूते चप्पल इत्यादि को रखने की बहुत ही सुंदर निशुल्क व्यवस्था की गई थी इसमें पंकज बत्रा एवं उनकी टीम ने बहुत ही सुंदर सराहनी योगदान दिया राधे राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं टीम के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के बहुत ही सुंदर व्यवस्थित कार्य प्रणाली से यह आयोजन दिव्य के साथ-साथ भव्य रूप लेने में भी सफल हुआ मुख्य यजमान जीवन चंद्र कबडवाल उनके धर्मपत्ति श्रीमती रश्मि कवडवाल ने श्री राम कथा के सफल आयोजन पर स्थानीय जनमानस का हृदय से कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया इस दौरान मुख्य रूप से राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा उमेश तिवारी धर्मवीर मौर्य बी एन शर्मा भोला प्रसाद मौर्य पत्रकार शैलेंद्र सिंह संजीव झा मदनलाल गुप्ता राजेश अग्निहोत्री जटाशंकर ओंकार शर्मा रामबाबू मिश्रा पवन चौहान दीवान सिंह बिष्ट प्रेमनाथ पंडित सुरेंद्र सिंह लोटनी प्रेमनाथ पंडित राकेश गुप्ता राजकुमार सेतिया लकी कश्यप, संजय जोशी योगेश उपाध्याय भवानी शंकर तिवारी सुभाष नागर, राधेश्याम यादव कमलेश यादव, मीना रावत बीना जोशी नीरू शर्मा तारा पांडे मुन्नी पांडे राज लक्ष्मी पंडित रितु छाबड़ा नंदी उप्रेती चंद्रा मेलकानी समेत सैकड़ो श्रद्धालु शामिल रहे

Advertisement