बिंदुखत्ता में विवाहिता की संदिग्ध मौत
“लालकुआं
लालकुआं के गांधीनगर बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों का तर्क है कि ‘चक्कर आने’ मात्र से मौत होना गले नहीं उतर रहा है
हल्दूचौड़ जग्गी डी-क्लास के निवासी दिनेश चंद्र भट्ट ने मीडिया को बताया कि उनकी पुत्री सीमा का विवाह वर्ष 2016 में गांधीनगर निवासी रमेश कुनियाल के साथ हुआ था। रविवार सुबह ससुराल पक्ष से फोन आया कि सीमा चक्कर खाकर गिर गई है और उसे रुद्रपुर के अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, जब तक मायके वाले अस्पताल पहुंचे, सीमा का शव मोर्चरी में रखा जा चुका था मृतका का पति होटल लाइन में बाहर काम करता है और घटना से महज दो दिन पहले ही घर लौटा था।
Advertisement
हल्द्वानी में बहेगी शिव कथा की बयार, सीएम को दिया न्यौता