भाजपा महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष तारा पांडे ने दी क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं

ख़बर शेयर करें

धर्म एवं अध्यात्म में सक्रिय भूमिका निभाने वाली लालकुआं नगर की प्रमुख महिला सामाजिक नेत्री एवं भाजपा महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष तारा पांडे ने समस्त क्षेत्र वासियों को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दी है क्षेत्र वासियों के नाम दिए गए बधाई संदेश में श्रीमती तारा पांडे ने कहा कि होली का पर्व सनातन धर्म का प्रमुख पर्व है जिसका विशिष्ट पौराणिक महत्व है यह पर्व दैत्य राज हिरण कश्यप और उसके पुत्र हरि भक्त प्रहलाद की गाथा से जुड़ा है तमाम प्रयास के बाद भी हिरण कश्यप भक्त प्रहलाद का किंचित मात्र भी अहित नहीं कर सका और अंततः श्री हरिनारायण ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए नरसिंह अवतार लेकर हिरण कश्यप का वध किया

यह भी पढ़ें 👉  आज कुछ ऐसी रहेगी आपकी ग्रह दशा पढ़िए विस्तार से

श्रीमती तारा पांडे ने कहा कि यह कथा हमें यह सीख देती है कि सांसों की माला में निरंतर परमपिता परमेश्वर का स्मरण रखना चाहिए और सदैव परमपिता का स्मरण करने वाले का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि अबीर गुलाल इत्यादि अनेक रंग सब नश्वर है असली रंग तो उस परमपिता की ब्रह्म ज्योति को जानना है जो सभी के अंदर विधमान है यही वह रंग है जो कभी हटता नहीं है कभी मिटता नहीं है

Advertisement