धूमधाम से मना सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव

विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर रावत नगर द्वितीय का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के बीच धूमधाम से बनाया गया इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर खासा वाहवाही लूटी

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों द्वारा बाल्यकाल से बच्चों को ज्ञान विज्ञान के साथ-साथ अध्यात्म से ओतप्रोत शिक्षा दी जाती है जो शिशु के सर्वांगीण विकास में बेहद सहायक है

उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रतियोगी युग में हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है इसकी चुनौती को हमने स्वीकारना है लेकिन इसके साथ-साथ हमको अपनी महान गौरवशाली सनातन संस्कृति को भी अक्षुण्ण बनाए रखने में आगे आना होगा

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दया किशन दुम्का ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया यहां मुख्य रूप से विद्यालय के व्यवस्थापक लक्ष्मण सिंह मेहता भाजपा नेता हेम चंद्र पांडे समाजसेवी कुबेर सिंह मेहता कुंदन सिंह चुफाल महेश चंद्र दुम्का शेखर चंद्र समेत अनेकों लोग मौजूद रहे
