विधायक निधि से स्वीकृत सार्वजनिक सड़क निर्माण का शिलापट हुआ दुर्गति का शिकार

सार्वजनिक सड़क निर्माण की गाथा बयां करने वाला शिलापट ही धराशाई हुआ है अब यह भ्रष्टाचार में हंड्रेड परसेंट टॉलरेंस की कहानी बयां कर रहा है या फिर किसी शरारती तत्व द्वारा जमींदोज करने का कृत्य किया है बहरहाल जो भी हो यह उचित नहीं है यह बेहद गंभीर एवं चिंता का विषय है ऐसा इसलिए कि इस शिलापट में विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट के अलावा भी कई नाम अंकित है मगर किसी ने भी इसकी दुर्गति पर गौर नहीं किया है और यह एक पेड़ के सहारे टिका हुआ है उल्लेखनीय है कि हल्दूचौड़ क्वालिटी कॉलोनी में विधायक निधि व मनरेगा के तहत सार्वजनिक सड़क निर्माण का कार्य हुआ जन भावनाओं का सम्मान करते हुए विधायक हर संभव विकास की कोशिश पर लगे हैं और शिलापट में उनके साथ-साथ भाजपा संगठन से जुड़े लोगों के भी नाम अंकित कराए जा रहे हैं अब यह शिलापट कैसे क्षतिग्रस्त हुआ इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन यह तो तय है कि यह क्षतिग्रस्त है और जब यह क्षतिग्रस्त हो चुका है या आधार से हट चुका है तो कम से कम शिलापट पर अंकित जिन लोगों के नाम है उनकी जिम्मेदारी तो बनती ही है कि वे इसे ठीक करवाएं