यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर रेलवे, होली के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने आमजन से करी यह अपील

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए होली की शुभकामनाएं दी है तथा आमजन से अपील भी की है इज्जत नगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि तन-मन में रंग-गुलाल लेकिन सुरक्षा का रहे ख्याल‘उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर है। होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन की आमजन से अपील है कि चलती गाड़ी पर पानी, पानी के गुब्बारे, गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेकंें। इससे रेलयात्रियों, रेलकर्मी एवं रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने के साथ आपकी स्वयं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। अपने मनोरंजन के चक्कर में दूसरों को हानि न पहुँचाए। स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें। यात्रीगण गाड़ियों की छत, कप्लिंग पर बैठकर अथवा पावदान पर लटक कर यात्रा न करें।

यह भी पढ़ें 👉  वाह चमोला जी वाह उत्तराखंड को आप पर नाज है

स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिये पैदल उपरिगामी पुल का उपयोग करें। यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खाद्य सामग्री स्वीकार न करें, इसमें जहर मिला हो सकता है। यात्रा टिकट हेतु दलालों के चंगुल में न फँसे, यात्रा टिकट सदैव रेलवे टिकट काउन्टर अथवा आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट या आई.आर.सी.टी.सी. के अधिकृत एजेन्ट से ही प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय वीर सैनिक स्कूल हल्दूचौड़ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 20 मार्च को

प्रमुख नगरों के लिये होली विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। इन गाड़ियों में बर्थ आरक्षित करा कर अपनी यात्रा को सुखद बनावें। यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिये हेल्प लाइन नम्बर 139 डायल करें

Advertisement