राम कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, राम भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर यहां मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सिटी क्लब मेंआयोजित संगीतमय श्री राम कथा सत्संग समारोह में विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए संत महात्माओं ने श्री राम के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया

संत महात्माओं द्वारा बताया गया कि प्रभु श्री राम ने मनुष्य को मर्यादित आचरण करने का संदेश दिया

इसलिए प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया महात्मा प्रचारिका बाई सुनीता बाई आभा बाई महात्मा मानसानंद जी साध्वी मीना साध्वी वैजयंती आदि संत महात्माओं ने भगवान श्री राम द्वारा शबरी को दिए गए नवधा भक्ति के दिव्य संदेश राम केवट संवाद भरत मिलाप अनीति और अत्याचार का वरण करने वाली संपूर्ण राक्षस जाति का संघार करने जैसे अनेक प्रसंगों का बहुत ही सुंदर वर्णन किया इस दौरान मुख्य रूप से आर पी सिंह कन्हैया सिंह भगवान दास वर्मा नंदन सिंह बिष्ट डॉक्टर आर पी श्रीवास्तव डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव राधा कांडपाल मंजू महतोलिया सावित्री देवी नवीन चंदोला सोनिया रावत दीक्षा समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

Advertisement