योगीराज हंस जी महाराज की 125 वीं जयंती पर उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब 25000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
                परम संत योगीराज हंस जी महाराज जी की 125 वीं पावन जयंती पर दिल्ली के पंडवाला स्थित हंस नगर आश्रम में विराट एवं भव्य सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश भर के हजारों संत महात्मा एवं श्रद्धालु हिस्सा लेंगे सद्भावना सम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज समेत अन्य विभूतियों के द्वारा संबोधित किया जाएगा मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी ने बताया कि दिल्ली के पंडवाला स्थित हंस नगर आश्रम में दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का कार्यक्रम किया जाएगा 8 और 9 नवंबर को होने वाले इस विशाल कार्यक्रम में 25000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है

जबकि देश के विभिन्न प्रांतो से हजारों संत महात्मा भी इसमें हिस्सा लेंगे महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि परम संत योगीराज हंस जी महाराज जी द्वारा एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा का संदेश दिया गया और वसुधैव कुटुंबकम् की महान परंपरा के अनुरूप संपूर्ण मानव जाति को एक छत के नीचे लाने का काम किया जो उनकी सामाजिक समरसता की सोच का परिचायक है उन्होंने कहा कि लोगों में आपसी प्रेम, भाईचारा सद्भावना सौहार्द कायम करना ही मानव उत्थान सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य है
                                        
                                        
                                        
आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी से उक्रांद में रोष, आंदोलन की चेतावनी                                
गौरवशाली पल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंची महामहिम राष्ट्रपति                                
दलित उत्पीड़न के खिलाफ तहसील में दिया ज्ञापन                                
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  पहुंची कैंची धाम, बाबा से लिया देश की सुख समृद्धि का वरदान