योगीराज हंस जी महाराज की 125 वीं जयंती पर उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब 25000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
परम संत योगीराज हंस जी महाराज जी की 125 वीं पावन जयंती पर दिल्ली के पंडवाला स्थित हंस नगर आश्रम में विराट एवं भव्य सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश भर के हजारों संत महात्मा एवं श्रद्धालु हिस्सा लेंगे सद्भावना सम्मेलन को अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज समेत अन्य विभूतियों के द्वारा संबोधित किया जाएगा मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी ने बताया कि दिल्ली के पंडवाला स्थित हंस नगर आश्रम में दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन का कार्यक्रम किया जाएगा 8 और 9 नवंबर को होने वाले इस विशाल कार्यक्रम में 25000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है

जबकि देश के विभिन्न प्रांतो से हजारों संत महात्मा भी इसमें हिस्सा लेंगे महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि परम संत योगीराज हंस जी महाराज जी द्वारा एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा का संदेश दिया गया और वसुधैव कुटुंबकम् की महान परंपरा के अनुरूप संपूर्ण मानव जाति को एक छत के नीचे लाने का काम किया जो उनकी सामाजिक समरसता की सोच का परिचायक है उन्होंने कहा कि लोगों में आपसी प्रेम, भाईचारा सद्भावना सौहार्द कायम करना ही मानव उत्थान सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य है
राज्य आंदोलनकारी ललित कांडपाल ने कहा उपलब्धियों से भरा है 25 वर्षों का कालखंड
रेलवे ने यूपी तथा उत्तराखंड के प्रमुख उद्यमियों के साथ की व्यापार विकास बैठक
हल्दूचौड़ के तन्मय वर्मा का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
राज्य बने हो गए 25 साल नहीं बन सकी स्थाई राजधानी, उत्तराखंड क्रांति दल ने अनेक मुद्दों पर उठाए सवाल