रियल लाइफ फाइटर अवार्ड से सम्मानित हुए ये समाज सेवी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी, उत्तराखंड के समाजसेवी हेमंत गौनिया को समाजसेवा व आर टी आई के उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं श्रीमती प्रेमा राणा को समाजसेवा व महिला शशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रियल लाइफ फाइटर प्रमाण पत्र देकर वडोदरा, गुजरात के शामा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें जापान द्वारा आयोजित 20वीं डब्लू के आई विश्व कराटे प्रतियोगिता में वड़ोदरा सांसद श्री हेमांग जोशी, श्री केयूर रोकड़िया विधायक सियालीगंज, श्री चैतन्य देसाई विधायक अकोटा, श्री धर्मेंद्र वघेला विधायक वाघोडिया व श्री चिराग बड़ौत महापौर वड़ोदरा द्वारा दिया गया। उक्त पुरस्कार 1 दिसंबर को प्रदान किया गया इधर हेमंत गोनिया तथा प्रेमा राणा को रियल लाइफ फाइटर अवार्ड मिलने पर सांसद अजय भट्ट विधायक डॉ मोहन बिष्ट पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी समाजसेवी रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद वल्लभ भट्ट, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जीवन चंद्र उप्रेती ने शुभकामनाएं दी है

Advertisement