पूर्व मंत्री दुर्गापाल की खरी खरी कर दिया यह बड़ा ऐलान

लालकुआं में पूर्व मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल पूरी तरह लय में दिखाई दिए विकास के वट वृक्ष कहे जाने वाले पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने खरी खरी बात कहते हुए स्पष्ट संकेत दे दिया कि लालकुआं में नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव कांग्रेस किसी भी कीमत पर दलबदलुओं को नहीं लड़ाएगी ऐसे में जो दलबदलू मौके की नजाकत को देखते हुए कांग्रेस में आने की जुगत लगा रहे हैं उन्हें पूर्व मंत्री ने जोर का झटका धीमे से दे दिया है उल्लेखनीय है कि अंबेडकर पार्क में कांग्रेस की मीटिंग में नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों से आवेदन मांगे गए जिस पर 13 लोगों ने दावा किया है सर्वाधिक पांच लोगों ने सामान्य सीट होने की स्थिति में दावा किया है इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल हरेंद्र बोरा राजेंद्र खनवाल आदि सभी ने इस बात पर जोर दिया कि जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा फिलहाल इसके लिए पार्टी अपने स्तर से अलग-अलग सर्वे भी करेगी और सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी लोग पार्टी द्वारा तय प्रत्याशी को जिताने में पूरी ताकत लगाएंगे इस बीच पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गा पाल ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी किसी अन्य पार्टी से आने वाले किसी को भी चुनाव नहीं लड़ाएगी ऐसे में जो लोग ऐन वक्त पर कांग्रेस की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस में आने की सोच रहे हैं या फिर उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़ाएगी उनके लिए बहुत बड़ा सबक पूर्व मंत्री ने अपनी बातों से दिया है
