जरूरतमंदों के लिए नेक कार्य कर रही है यह समिति
हल्द्वानी जरूरतमंदों के लिए राशन कपड़ा एवं आवश्यक्ता पड़ने पर निशुल्क उपचार की व्यवस्था करके नया सवेरा समिति उत्कृष्ट कार्य कर रही है समिति के द्वारा रामपुर रोड बरेली रोड नैनीताल रोड आदि क्षेत्र में पिछले दो महीने से जरूरतमंदों को राशन ,कपड़े इत्यादि दिए जा रहे हैं इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उनके उपचार की व्यवस्था भी करवाई जाती है समिति के अध्यक्ष नवल किशोर ने बताया कि जन सहयोग के माध्यम से वे इस सामाजिक कार्य को जारी रखे हुए हैं इस कार्य में रीता तिवारी तरुण राजपूत संजय डालाकोटी का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है
हल्द्वानी से हंस कृपा के लिए हमारे संवाददाता जसबीर उत्तराखंडी से बातचीत पर आधारित
जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करें सब कोई: डॉ पंकज मिश्रा मयंक
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हल्दूचौड़ में आक्रोश व्यक्त, कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
लालकुआं में वीर बाल दिवस पर हुआ ड्राइंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन