लगातार 39 वर्षों से जीत के रथ पर सवार है यह परिवार

ख़बर शेयर करें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद अब अनेक प्रकार के रिकॉर्ड भी सामने आ रहे हैं कहीं कोई ग्राम प्रधान लगातार तीसरी बात चुनाव जीत रहा है तो कहीं कोई चौथी बार इस सीट पर काबिल हो रहा है लेकिन इन सबसे हटकर हल्दूचौड़ क्षेत्र में जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना है वह पूर्व विधायक नवीन दुम्का के परिवार का बना है हरिपुर बच्ची ग्राम पंचायत जो बाद में बमेटा बंगर के नाम से परिवर्तित हुई वर्ष 1986 से पूर्व विधायक नवीन दुम्का के परिवार का इस पर कब्जा है 39 वर्षों से लगातार परिवार के सदस्यों का ग्राम प्रधान सीट पर चुना जाना निश्चित रूप से इस परिवार का जनता के बीच गहरा विश्वास समर्पण और त्याग की भावना के रूप में देखा जा सकता है बेहद सादगी सौम्यता और अनुशासन के प्रतीक नवीन दुम्का 1986 में प्रथम बार यहां से ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए लगातार जीत की हैट्रिक बनाने के बाद फिर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपा दुमका इस सीट पर ग्राम प्रधान निर्वाचित रहीं माता-पिता के ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद उनकी विकास परक सोच को आगे बढ़ने का जिम्मा उनके युवा पुत्र मुकेश दुम्का ने उठाया और माता-पिता एवं जनता के आशीर्वाद से मुकेश दुमका लगातार दो बार ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए यह सीट बाद में महिला सीट के लिए आरक्षित कर दी गई फिर इस परिवार ने नई पीढ़ी को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया और मुकेश दुम्का की भाभी श्रीमती पूजा दुमका ने ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से निर्वाचित हुई जीत का यह सिलसिला चलता रहा और इस बार यह सीट अनारक्षित हो गई इस बार फिर मुकेश दुमका चुनावी मैदान में उतरे और इस बार भी भारी मतों से विजयी होने में कामयाब रहे इस परिवार का 39 वर्षों से इस सीट पर लगातार कब्जा इस बात का प्रतीक है कि यह परिवार हमेशा लोगों के दुख दर्द में शामिल रहा उनकी समस्याओं को पूरी निष्ठा और जवाब देही के साथ दूर करता रहा जन विश्वास की यह डोर वर्षों से मजबूत होती चली आ रही है और जिसका परिणाम इस ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में सामने आ रहा है

Advertisement