लालकुआं विधानसभा के इस पूर्व सैनिक ने चलाया अग्निपथ योजना के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ योजना का एक बार फिर से विरोध होने लगा है विरोध की सुगबुगाहट के बीच लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिक ने अग्निपथ योजना के तहत की जा रही अग्नि वीरों की भर्ती का विरोध करते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है पूर्व सैनिक सूबेदार कुंदन सिंह मेहता का कहना है कि सरकार द्वारा पूर्व की भांति ही सेना में भर्ती की जानी चाहिए तथा अग्नि वीर योजना को बंद किया जाना चाहिए लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी पूर्व सैनिक कुंदन सिंह मेहता ने इस योजना को निरस्त किए जाने की मांग की है उनका कहना है की योजना सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की उम्मीदों पर तुषारापात है युवा रात दिन एक कर अथक परिश्रम कर सेना में जाकर देश सेवा करना चाहता है लेकिन उसे वहां 4 वर्ष की नौकरी के बाद रिटायर कर दिया जाएगा जो सही नहीं है उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ही सेना में भर्ती होनी चाहिए इसको लेकर के कुंदन सिंह मेहता ने व्यापक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है कुंदन सिंह मेहता का कहना है कि यह पहल जारी रहेगी
खुशखबरी: गोरखपुर पीलीभीत एक्सप्रेस का हुआ इज्जत नगर बरेली तक विस्तार