हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित स्कूल ने जीता अंतर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलंपियाड में गोल्ड मेडल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता है स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा मीडिया को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक

यह भी पढ़ें 👉  यहां आयेगा सियार तो होगा गिरफ्तार

आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल 🏫* के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
🏫🏫 🏫🏫🏫🏫

🥇 हमें यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि हमारे छात्रों 👧🧒 को एस ओ एफ अंतर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलंपियाड (2024-25) में उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक 🏅 से सम्मानित किया गया है।
उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और सीखने के प्रति जुनून ने हमारे स्कूल 🏫 को गौरवान्वित किया है। यह अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में कब्रिस्तान के लिए दो बीघा जमीन उपलब्ध कराने की मांग

समस्त विद्यालय परिवार द्वारा पदक विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं 👏👏 ।

सादर
प्रधानाचार्य
आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल
लामाचौड़, हल्द्वानी

Advertisement