20 घंटे इस वजह से बंद रहेगा यह सड़क मार्ग
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति
बरेली 18 मार्च, 2025ः इज्जतनगर मंडल पर भोजीपुरा-देवरनिया रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 00/6-7 पर पचदोरा दोहरिया गाँव के समीप समपार संख्या 01/सी पर जे. सी. बी. मशीन द्वारा सड़क पर खुदाई का कार्य व बी.सी.एम. मशीन द्वारा रेलपथ पर बैलास्ट की छनाई एवं पैकिंग का कार्य करने हेतु 19 मार्च, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से अगले दिन 20 मार्च, 2025 को प्रातः 06.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु पूर्णतया बन्द रहेगा।
उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग मकरन्दापुर स्थित समपार संख्या 229/सी एवं हंसा रोड से होकर समपार संख्या 05/सी से होगा।
सड़क उपयोगकर्त्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतमनगर।
Advertisement
टीटीई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ज्वेलरी एवं नगदी से भरा पर्स लौटाया,
उत्तराखंड क्रांति दल ने किया शहीदों की शहादत को नमन
मुनी सुकदेव एवं राजा परीक्षित के जन्म की कथा सुनाई, हल्दूचौड़ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने मनाया उत्तराखंड रजत जयंती महोत्सव