हल्द्वानी के इस सीनियर सिटीजन ने किया बड़ा ऐलान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष नानक चंद लोहिया ने बड़ा ऐलान किया है श्री लोहिया ने कहा है कि भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी दायित्वशीलता पारदर्शिता एवं जवाबदेही के मुद्दे पर कायम है और सिद्धांत पर खरा उतरने वालों के लिए पार्टी के दरवाजे सदैव खुले हैं और जो इन अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा ऐसे व्यक्ति को पार्टी हल्द्वानी नगर निगम से महापौर का चुनाव लड़ायगी इसके अलावा अनेक नगर पंचायत और नगर पालिका में भी पार्टी ने चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है उन्होंने कहा कि आइएएस स्वर्गीय धर्म सिंह रावत ने भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी की स्थापना इस बात को लेकर की कि लोकतंत्र में लोग अपनी जवाब देही समझें अपने दायित्व के प्रति निष्ठावान बने और उनके कार्य में पारदर्शिता साफ दिखाई देनी चाहिए इस प्रकार की व्यवस्था से ही मजबूत एवं स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना संभव है उन्होंने कहा कि पार्टी का मकसद सत्ता में आना नहीं वरन् सामाजिक व्यवस्था में सुधार लाना है और इसी के मद्देनजर पार्टी इस सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है उल्लेखनीय है कि नानक चंद्र लोहिया भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ-साथ प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता है और 84 वर्ष की उम्र पार करने के बाद भी उनके अंदर गजब का जज्बा है वह अब तक विभिन्न जन समस्याओं के समाधान के लिए 4000 से ज्यादा आरटीआई लगा चुके हैं

Advertisement
Ad Ad Ad Ad