हल्द्वानी के इस समाजसेवी ने किया बड़ा नेक काम
हल्द्वानी के प्रमुख समाजसेवी युवा व्यवसाई घनश्याम रस्तोगी ने बेहद सराहनीय कार्य किया है सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले घनश्याम रस्तोगी ने समाज सेवा का एक बेहतरीन कार्य करते हुए आर्थिक रूप से गरीब रवि सिंह की बिटिया के विवाह में खुद एवं अपने सहयोगियों से विवाह हेतु सामग्री उपलब्ध कराई है पंच सामग्री के तहत उनके द्वारा बेड अलमारी फ्रीज वाशिंग मशीन टीवी भेंट की है इसके अलावा आर्थिक रूप से भी मदद की गई है घनश्याम रस्तोगी देश की प्रमुख आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति के सक्रिय कार्यकर्ता है और मानव धर्म के प्रणेता प्रमुख आध्यात्मिक संत सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के अनुयाई भी हैं
Advertisement
हल्दूचौड़ में कांग्रेस ने चौपाल लगाकर शुरू किया मनरेगा बचाओ अभियान
हल्दूचौड़ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
धरातल पर नहीं उतर पा रही महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना, पूर्व प्रधान दीपा कांडपाल का आलेख