कल चोरगलिया थाने में दी जाएगी सामूहिक गिरफ्तारी आखिर क्यों पढ़िए पूरा समाचार
चोरगलिया में कल हुआ हाई प्रोफाइल ड्रामा फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है दुग्ध समिति के बोनस वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया गया फलस्वरुप गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज मारपीट किए जाने विधायक की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश समेत अन्य आरोपों का हवाला देते हुए भुवन पोखरिया एवं दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था मुकदमा दर्ज होने के बाद जन आक्रोश बेहद उफान पर है लोगों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करार देते हुए चोरगलिया में आज महापंचायत का आयोजन किया
जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति समेत क्षेत्र वासियों ने हिस्सा लिया इस दौरान सर्व सम्मति से तय किया गया कि भुवन पोखरिया मुकेश थुवाल इंदर जांगी के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लिया जाएं
ग्रामीणों ने उक्त मुकदमे को झूठा करार दिया है इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल क्षेत्रवासी मातृ शक्ति समेत कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात करेंगे तथा उनसे मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की जाएगी कुल मिलाकर कल चोरगलिया में हुआ हाई प्रोफाइल ड्रामा फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है इस बीच विधायक का एक विरोधी ग्रुप उन पर लगातार हमला करने के लिए सक्रिय बताया जाता है जो कहीं ना कहीं आंदोलन को अंदर खाने धार देने का भी काम कर रहा है इधर आज के महापंचायत में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान कमल दुर्गापाल राजू जांगी, हेम बजेठा भावना बजेटा नंदन बोरा भुवन पोखरिया सुरेश कोहली नीतीश बुधानी दीपक आर्य पप्पू फर्त्याल छत्रपति बेलवाल समेत अनेकों लोग शामिल थे इस बीच यह भी ऐलान किया गया कि यदि दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाते हैं तो कल चोरगलिया थाने में सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी